
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2025) के परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी आज आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है. इसके साथ ही उन अभ्यर्थियों के लिए एक और महत्वपूर्ण सूचना आई है जो आर्किटेक्चर क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
AAT 2025 के लिए पंजीकरण आरंभ
जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अब बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. यह पाठ्यक्रम देश के प्रमुख संस्थानों—आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की—में संचालित होता है.
पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 जून 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
AAT 2025 का प्रश्नपत्र केवल अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध होगा. परीक्षा के लिए कोई अलग प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) नहीं जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचते समय JEE Advanced 2025 का एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है. बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
Candidate Portal में लॉगिन करें.
JEE Advanced 2025 में प्रयुक्त Application Number और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें.
“AAT 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
इच्छित कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र का चयन करें.
सभी जानकारी की समीक्षा कर फॉर्म सबमिट करें.
महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में
- आवेदन प्रारंभ – 2 जून 2025, सुबह 10 बजे
- अंतिम तिथि – 3 जून 2025, शाम 5 बजे
- AAT परीक्षा तिथि – 5 जून 2025
- परीक्षा समय – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- केंद्र में प्रवेश सुबह 8 बजे
- परिणाम घोषित होने की तिथि – 8 जून 2025, शाम 5 बजे
इसे भी पढ़ें : Gamharia: मास्टर एथलेटिक्स ने निकाली तिरंगा यात्रा दौड़