
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, कांके रोड में एक शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात न केवल परिचयात्मक रही, बल्कि इसमें राज्य में चल रही विकास योजनाओं, प्रशासनिक कार्यों और जनकल्याणकारी प्रयासों की समीक्षा पर भी चर्चा हुई. इस भेंटवार्ता में धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज, गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और खूंटी की उपायुक्त आर. रॉनिटा शामिल रहे.
जिलों की जमीनी हकीकत पर रहा ज़ोर
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनके जिलों की वर्तमान प्रशासनिक स्थिति, प्रमुख समस्याएं और आगामी योजनाएं जानने में रुचि दिखाई.
उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए उपायुक्तों को संवेदनशीलता और सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध है. इसमें जिला प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.उन्होंने उपायुक्तों से अपेक्षा जताई कि वे अपने जिलों में सुशासन की मजबूत मिसाल प्रस्तुत करें.साथ ही योजनाओं की जमीनी निगरानी और लाभार्थियों तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने को भी कहा.
बैठक के दौरान सभी उपायुक्तों ने अपने जिलों में चल रहे प्रमुख कार्य, प्रशासनिक नवाचार और स्थानीय चुनौतियों की जानकारी दी.
इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की संभावनाओं और रणनीतियों को लेकर भी अपने विचार साझा किए.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Liquor Scam: पूर्व आयुक्त समेत 15 को ACB का समन, दिल्ली-हरियाणा तक पहुंची जांच