
सरायकेला: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समावेशी मतदान को लेकर जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
छूटे दिव्यांग मतदाताओं का होगा नामांकन
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभावार डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से उन सभी दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की जाएगी जो अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाए हैं. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन पूर्व पंजीकृत मतदाताओं को भी सूची में चिह्नित किया जाएगा, जिनकी दिव्यांगता अब तक दर्शाई नहीं गई है. इसके लिए प्रपत्र-8 का उपयोग किया जाएगा.
डिस्ट्रिक्ट आइकन के लिए चुने जाएंगे दिव्यांग प्रतिनिधि
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ‘डिस्ट्रिक्ट आइकन’ के लिए प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन शाखा को भेजें. साथ ही उन गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और नागरिक समाज संगठनों (CSOs) की सूची भी उपलब्ध कराई जाए जो दिव्यांगों के साथ कार्य कर रहे हैं. इन संस्थाओं की मदद से पंजीकरण और जागरूकता अभियान को सशक्त किया जाएगा.
मतदान केंद्रों पर सुविधाएं होंगी सुनिश्चित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी इआरओ और एईआरओ को निर्देश दिया कि वे शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को सूची में शामिल करें. इसके साथ ही मतदान के लाभ, प्रक्रिया, और दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी घर-घर जाकर दी जाए. आवागमन की सुविधा, व्हीलचेयर, रैम्प और मार्गदर्शक सहायकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी दोहराई गई.
बीएलओ और सुपरवाइजर की होगी नियमित समीक्षा बैठक
निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह बीएलओ और उनके सुपरवाइजर के साथ दो बैठकें आयोजित की जाएं ताकि मतदान केंद्रवार गतिविधियों की समीक्षा की जा सके. अन्य सभी विभागों को भी अपने स्तर से दिव्यांग मतदाताओं की पहचान और उन्हें सूची में शामिल करने हेतु सकारात्मक और ठोस प्रयास करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: MGM का प्रशासनिक ऑफिस डिमना में शिफ्ट, 12 विभागों की ओपीडी सेवा भी शुरू