
गुवा: जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं लौह अयस्क (आयरन ओर) माइंस का औचक निरीक्षण शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव एवं जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू के नेतृत्व में किया गया. निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में हो रहे अवैध लौह अयस्क खनन और उसके परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था. इस क्रम में अधिकारियों ने नोवामुंडी के कांडे नाला क्षेत्र, हाथी चौक, बराई बुरु, बालाजी स्पंज आयरन कंपनी सहित कई बंद पड़े खदानों का निरीक्षण किया.
एसडीओ बोले: अवैध खनन पर कार्रवाई नियमित और सतत होगी
एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि यह निरीक्षण प्रशासनिक निगरानी की एक नियमित प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए कि वे क्षेत्र में निरंतर निगरानी बनाए रखें. उन्हें अवैध खनन या उसके प्रयासों की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला कार्यालय में भाजपा की बैठक, 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तृत मंथन