- अतिथियों का अंगवस्त्र और माला पहनाकर हुआ स्वागत
- मजदूर भाइयों की एकजुटता पर जोर, कंपनी प्रगति का आधार
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जेनरल ट्रांसपोर्ट डिवीजन में सम्मान समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, ईआर की वरीय प्रबंधक आंचल सिंहा, डिवीजन के वरीय पदाधिकारी अखिलेश तिवारी, ज्ञानदीप सिंह समेत यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण भारती रानी ने दिया। समारोह में अतिथियों को अंगवस्त्र और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एकजुटता और आपसी भाईचारे के महत्व पर भी चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं पर जोर
समारोह में पदाधिकारियों और अतिथियों का भव्य स्वागत
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कंपनी की प्रगति से ही मजदूर भाइयों का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह आपसी मेल-जोल और प्रेम-भाव को मजबूत करने का माध्यम है। संकट की घड़ी में मजदूर भाइयों की एकजुटता को उन्होंने आवश्यक बताया। आगामी वेतन समझौते के लिए उन्होंने सुझाव भी आमंत्रित किए। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि मजदूर भाइयों के चेहरे पर जो मुस्कान है, वही सदा कायम रहे। उन्होंने डिवीजन को धन्यवाद देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को आंचल सिंहा और अखिलेश तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।