
आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका टोला के खरकई नदी छठ घाट में तीन दोस्तों के साथ नहाने गए एक स्कूली छात्र के डूबने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त मंगलवार शाम करीब 4 बजे नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे जिसमें से दो युवकों को बचा लिया गया जबकि एक युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
बिट्टू की हालत गंभीर
लापता छात्र की पहचान सूरज मिश्रा के रूप में हुई है जो सहरसा (बिहार) के मूल निवासी सुनील मिश्रा का बेटा है और वर्तमान में सरायकेला स्थित सेंट मेरिज हिंदी विद्यालय में 10वीं कक्षा का छात्र था। घटना में एक अन्य किशोर ऋषभ राज उर्फ बिट्टू की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीसरा युवक आयुष उर्फ सूर्यभान सिंह सुरक्षित अपने घर लौट गया है।
दोबारा तलाश शुरू की जाएगी
घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से सूरज मिश्रा की तलाश की जा रही है लेकिन मंगलवार रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। रात अधिक हो जाने के कारण खोजबीन फिलहाल रोक दी गई है और बुधवार सुबह से दोबारा तलाश शुरू की जाएगी।