
नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया है. गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों को अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से हमारा रक्षा ढांचा पहले से कहीं अधिक मज़बूत हुआ है.
पीओके को लेकर रक्षामंत्री का स्पष्ट संकेत
अपने संबोधन में रक्षामंत्री ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पीओके के निवासी हमारे अपने हैं. वहां के लोग भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं और उनके अधिकारों की रक्षा भारत सरकार की प्राथमिकता है.
राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत अपने क्षेत्रीय संप्रभुता और एकता से कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सीमाओं पर हर चुनौती का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है.
भारत की सुरक्षा अब पहले से कहीं अधिक सशक्त
रक्षामंत्री ने दावा किया कि भारत की सुरक्षा प्रणाली अब अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है. सेना, वायुसेना और नौसेना को लगातार आधुनिक हथियार और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत अब न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि हथियारों का निर्यातक भी बन चुका है.
इसे भी पढ़ें : CBSE Result Rechecking 2025: सीबीएसई 12वीं छात्रों के लिए राहत, उत्तरपुस्तिका स्कैन कॉपी पाने की तिथि बढ़ी