पोटका: पोटका से कुदादा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत एक साल में ही खराब हो गई है। करीब एक साल पहले इस सड़क का मरम्मतीकरण कराया गया था ताकि ग्रामीणों को जमशेदपुर बाईपास तक आसान पहुंच मिल सके। लेकिन अब हैंसल बिल, पिछली, मोर्चागोड़ा समेत कई इलाकों में सड़क जगह-जगह से टूट गई है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के साथ नाली नहीं बनाई गई, जिसके कारण बारिश का पानी घरों के आसपास भर जाता है। कई घरों की दीवारें भी धंसने लगी हैं। पिछली गांव के लोगों ने बताया कि सड़क की मौजूदा स्थिति पहले से भी बदतर है।
![]()
स्थानीय ग्रामीण शंकर सरदार, अहीर सरदार और कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा ने कहा कि एक साल के भीतर करोड़ों रुपए की सड़क अगर उखड़ जाए तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जयराम हांसदा ने कहा कि सड़क निर्माण में जनता का पैसा लगा है। अगर इतनी जल्दी सड़क खराब हो गई तो यह सीधा सार्वजनिक धन का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जवाबदेही तय करनी चाहिए।