TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने 50 साल की उम्र में बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से की शादी

Spread the love

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दूसरी बार शादी की। सूत्रों के अनुसार, महुआ ने बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में गुपचुप तरीके से शादी की है। दोनों ने 3 मई को विवाह किया है, जिसके बाद अब उन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि पिनाकी मिश्रा बिजु जनता दल से पुरी के सांसद हुआ करते थे। इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया और महुआ ने मांगटीका भी लगाया हुआ है।

पहले किससे हुई थी शादी?

टीएमसी सांसद महुआ ने पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी। दोनों ने तलाक ले लिया था, जिसके बाद महुआ तीन साल तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रही थी। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 मई को महुआ ने शादी कर ली है। हालांकि, दोनों लोगों ने अपनी शादी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

सीक्रेट तरीके से की शादी

महुआ और पिनाकी मिश्रा की शादी को सीक्रेट बताया जा रहा है क्योंकि दोनों ने इस बारे में या वायरल तस्वीर का कोई सच नहीं बताया है। 3 मई को शादी की बात कही जा रही है, जबकि दोनों लोगों ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है। महुआ की उम्र 50 साल है, तो वहीं पिनाकी मिश्रा 65 साल के बताए जा रहे हैं।

पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सूर्खियों में रही

महुआ मोइत्रा टीएमसी की एक धाकड़ नेता हैं। वहा अपने तेजतर्रार बयानों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चाओं में रही हैं। वह मजबूत विपक्षी नेताओं में से एक हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपनी पहली शादी को लेकर भी लंबे समय तक चर्चाओं में रही हैं। उन्होंने अपने तीन साल वाले रिश्ते को भी धोखा देने वाला प्रेमी कहा था।


Spread the love
  • Related Posts

    498A केस में फंसे युवक ने खोली ‘Tea Cafe’, हथकड़ी पहनकर पिला रहे चाय – हो रहे वायरल

    Spread the love

    Spread the loveमध्य प्रदेश: अंता कस्बे में एक युवक ने दहेज प्रताड़ना के केस में फंसे होने के बावजूद ससुराल में ही चाय की दुकान खोलकर अनोखे ढंग से विरोध…


    Spread the love

    पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात, गहरा शोक जताया

    Spread the love

    Spread the love  अहमदाबाद: पीएम मोदी ने आज दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया.…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *