मुरी: पतराहातु में आज ग्रामीणों के लंबे इंतज़ार की पूर्ति हुई। स्वास्थ्य चिकित्सा और शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में 10 शैया वाले अस्पताल का शिलान्यास किया। अस्पताल शिलान्यास से पहले स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा कर मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
प्रतिभाओं का सम्मान भी हुआ
अस्पताल कार्यक्रम के साथ-साथ रधुनाथ महतो +2 उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नए अस्पताल के निर्माण से पतराहातु, कडिया डीह, अडाल, नावाडीह और आसपास के गाँवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। अब उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में सिल्ली के विधायक अमित महतो भी शामिल हुए और स्थानीय लोगों के साथ खुशी साझा की।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur : जेनरल ट्रांसपोर्ट डिवीजन में सम्मान समारोह, पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत