जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के हाथीविंधा पंचायत अंतर्गत नारायणपुर ग्राम निवासी समपा महतो ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें इलाज के लिए आवश्यक मदद नहीं मिल पा रही थी।
इस मामले की जानकारी जैसे ही पोटका विधायक संजीव सरदार को मिली, उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े झामुमो नेता मनोज नाहा को पीड़िता की मदद के लिए निर्देशित किया।
मनोज नाहा ने बिना विलंब सभी कागज़ी कार्रवाई पूरी की और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत ₹1,80,000 की राशि स्वीकृत कराई।
सरकारी मदद मिलने के बाद समपा महतो को जमशेदपुर के मेहरबाई टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। परिवार ने विधायक संजीव सरदार का धन्यवाद करते हुए कहा, “अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो इलाज शुरू कर पाना संभव नहीं था। विधायक जी ने हमारी जिंदगी बचाई है।”
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पोटका के किसी भी गरीब मरीज को आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और योजनाओं का लाभ वितरण