Bihar: प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया से करेंगे 6 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

पूर्णिया:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 6 नवनिर्मित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसमें सुपौल स्टेशन भी शामिल है, जिसे 14.50 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस कार्यक्रम के साथ ही सुपौल स्टेशन का नया भवन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार सुपौल तक
15 सितंबर से पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149/50) का विस्तार सुपौल तक किए जाने की संभावना है। यह सुपौल की पहली लंबी दूरी की नियमित ट्रेन होगी। अब तक यहां से सिर्फ पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनें ही चल रही थीं। इससे यात्रियों का खर्च बढ़ रहा था। ट्रेन नियमित हो जाने पर रिजर्वेशन और टिकट की सुविधा आसान होगी और किराया भी सस्ता पड़ेगा।

किन स्टेशनों का होगा उद्घाटन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन स्टेशनों का उद्घाटन होगा, उनमें शामिल हैं:
सुपौल (14.50 करोड़)
सहरसा (41.60 करोड़)
सलौना (21.40 करोड़)
सिमरी बख्तियारपुर (14.55 करोड़)
दौरम मधेपुरा (15.96 करोड़)
बनमनखी (23.35 करोड़)
इन सभी स्टेशनों का शिलान्यास फरवरी 2023 में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया था।

यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
सुपौल स्टेशन पर यात्रियों के लिए आरामदेह वेटिंग हॉल, फ्री वाई-फाई, कैंटिन, लिफ्ट, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वाहन पार्किंग और कॉमर्शियल बुकिंग काउंटर की भी व्यवस्था की गई है।

त्रिवेणीगंज तक विस्तार में देरी
सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का काम जारी है। हाल ही में पिपरा से त्रिवेणीगंज तक स्पीड ट्रायल हुआ है, लेकिन अभी सीआरएस जांच बाकी है। समस्तीपुर रेल मंडल ने स्पष्ट किया है कि 15 सितंबर से त्रिवेणीगंज तक परिचालन शुरू नहीं होगा।

 

 

इसे भी पढ़ें : Bihar: ट्रक चालक बनकर आतंकियों की मदद करता था सरणजीत, NIA ने दबोचा

Spread the love

Related Posts

Bihar Elections: राम मंदिर पर बयान से घिरे खेसारी लाल यादव, संत समाज ने किया कड़ा विरोध

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के एक बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। राम मंदिर को लेकर…

Spread the love

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.46% मतदान, महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी

नई दिल्ली:  बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस चरण में कुल 64.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *