विवादों के बीच रिलीज़ हुई The Bengal Files, पहले दिन नहीं मिले दर्शक

मुंबई:  विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को रिलीज़ हुई। लेकिन भारी विवाद और टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से सीधी टक्कर के बीच इसकी बॉक्स ऑफिस शुरुआत बेहद कमजोर रही। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को हिंदी ऑक्यूपेंसी औसतन 21.24% रही, जिसमें सुबह के शो सबसे कम और रात के शो सबसे ज्यादा भरे रहे।

विवादों में घिरी रिलीज़
फिल्म खासतौर पर पश्चिम बंगाल में विवादों से घिरी रही। आरोप है कि वहां थिएटर मालिकों पर दबाव डालकर फिल्म नहीं दिखाई गई। विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने इसे “अनौपचारिक प्रतिबंध” बताया। यहां तक कि अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी के बावजूद फिल्म रोके जाने पर सवाल उठाया।

बागी 4 ने दिखाई ताकत
इसी दिन रिलीज़ हुई टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये कमाए और द बंगाल फाइल्स को बहुत पीछे छोड़ दिया। अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दर्शकों को कितना खींच पाती है।

द बंगाल फाइल्स भारतीय इतिहास की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक राजनीतिक ड्रामा है। इसमें 1940 के दशक के बंगाल की सांप्रदायिक हिंसा, डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगों की भयावहता को दिखाया गया है।

स्टार कास्ट
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार हैं। दर्शन कुमार और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के 7-स्टार घर वाले बयान पर सोशल मीडिया में बवाल
Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : 14 से 20 नवंबर तक गरम नाला के बोधि मैदान में सजेगा बाल मेला

    बाल मेला के सफल संचालन के लिए बनी समितियां, स्कूलों और एनजीओ का मिल रहा सहयोग बाल मेला की तैयारियों को लेकर विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई अहम…

    Spread the love

    Firing On Kapil Sharma’s Cafe: कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

    मुंबई:  कॉमेडियन कपिल शर्मा लगातार गैंगस्टर्स के निशाने पर बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर तीसरी बार फायरिंग हुई है। इस हमले की…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *