- पूर्वी विधानसभा में विकास को मिलेगी नई गति
- शिक्षा, स्वच्छता, सड़क और सामुदायिक भवनों के विस्तार पर विशेष फोकस
- स्थानीय लोगों ने विधायक के विकास कार्यों की प्रशंसा की, कहा—‘क्षेत्र में तेजी से हो रहा है बदलाव’
जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा के सीतारामडेरा क्षेत्र में सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने लगभग 1 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में हरिजन स्कूल मैदान का निर्माण, भालुबासा में भंडार गृह, मुखी समाज विकास भवन का जीर्णोद्धार, किचन शेड और छात्रों के लिए शौचालय निर्माण शामिल है। इसके अलावा शीतला भवन के निकट शौचालय-किचन शेड, भुईयांडीह शिशु विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत, नीतिबाग कॉलोनी रोड नंबर 1 में नाली निर्माण, इंद्रानगर में गलियों का निर्माण, छायानगर और भुईयांडीह बस्ती में नाली निर्माण, न्यू बाराद्वारी स्थित सुभाष आश्रम में किचन शेड तथा देवनगर सामुदायिक भवन के सौन्दर्यीकरण एवं मरम्मतिकरण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, पोरेश मुखी सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : रैयती जमीन पर अवैध कब्ज़ा, ब्रज भूषण पाल का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर
सीतारामडेरा में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने पर जोर
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जनता से किए वादों को पूरा करना और मोहल्लों-बस्तियों तक सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिक प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वच्छता, सड़क, नाली तथा सामुदायिक बुनियादी संरचना से जुड़ी ये सभी योजनाएं पूर्वी विधानसभा को नई दिशा देंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई जनहित योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो का अधिकारी सम्मान समारोह संपन्न, कोल्हान प्रमंडल के पदाधिकारियों को मिला सम्मान
विधायक ने कहा—“जनता की सुविधा हमारी जिम्मेदारी, विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे”
स्थानीय नागरिकों ने विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई है। लोगों ने विशेष रूप से शिक्षा और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को बेहद महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में उमेश साव, रामचंद्र साव, संजय प्रसाद, रमेश विश्वकर्मा, राखी राय, कौस्तव रॉय, नागेश प्रसाद और संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।