
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक चौंकाने वाले फैसले में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने यह फैसला आगामी 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है. मैक्सवेल ने कहा कि अब वह इस प्रारूप में आगे नहीं खेलेंगे और इस निर्णय को वह काफी सोच-विचार कर चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर में कुल 149 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 3390 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक जमाए. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, उपयोगी स्पिन गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए विश्व क्रिकेट में खास पहचान रखते थे.
2023 में भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की ऐतिहासिक पारी ने उन्हें विश्व क्रिकेट के मंच पर ‘मैच विनर’ के रूप में स्थापित किया.
मैक्सवेल ने फिलहाल टी20 क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 और आईपीएल जैसे फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंटों में अपनी भूमिका जारी रख सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों का मानना है कि भविष्य में उन्हें कोचिंग या मेंटर की भूमिका में देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : BCCI President: बिन्नी की विदाई के बाद राजीव शुक्ला बनेंगे BCCI के अध्यक्ष, नियमों ने खींची उम्र की सीमा