Deoghar: एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कोविड लक्षण वाले मरीजों की जांच होगी-स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

 

कोविड के नए वेरिएंट से निपटने को राज्य सरकार तैयार.

देवघर:  कोविड के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है। फिर भी हमलोग अपने स्तर से पूरी तरह से अलर्ट है। बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। ऐसे में भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क का प्रयोग जरूरी करें। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को देवघर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अबतक यह अच्छी बात है कि देवघर, दुमका समेत पूरे संताल परगना में अबतक एक भी कोविड का केस नहीं मिला है।

आइसोलेशन वार्ड भी बनकर तैयार

फिर भी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है। कोविड से निपटने की पूरी तैयारी है। अगर कोई केस मिलता है तो उसका समुचित इलाज होगा। सभी अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त कर लिया गया है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी बनकर तैयार है। इमरजेंसी के लिए आईसीयू भी तैयार है। दवा, किट समेत अन्य सारे जरुरी संसाधन राज्य सरकार के पास पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। फिर भी लोगों से अनुरोध है कि भीड़-भाड़ से बचे और मास्क का प्रयोग करे। एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है, जो कोविड लक्षण वाले मरीजों की जांच करेंगे और फिर उनका समुचित इलाज किया जाएगा।

श्रावणी मेले को लेकर जल्द करेंगे समीक्षा

मंत्री ने कहा कि 11 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर राज्य सरकार श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने को तैयार है। मेले में लाखों लोग आते हैं, ऐसे में उनके स्वास्थ्य की ख्याल राज्य सरकार रखेगी। जल्द ही विभागीय स्तरीय पर मेले को लेकर समीक्षा करेंगे और तैयारियों की जानकारी लेंगे, जिसमें आलाधिकारी रहेंगे। सिविल सर्जन को बुला कर निर्देश दिया गया है कि मेले को लेकर क्या-क्या जरूरत है, इसपर एक्शन प्लान तैयार करे। मेले में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, दवा, एंबुलेंस, डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टॉफ समेत अन्य सारे संसाधनों का दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। मेले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह का कष्ट न हो।

यह भी पढ़ें : Jamshedpur: मैट्रिक परीक्षा की टॉपर प्रतिमा को सामाजिक संस्था समर्पण व पंचायत प्रतिनिधी ने किया सम्मानित


Spread the love

Related Posts

Deoghar: सिकल सेल एनीमिया पर सदर अस्पताल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

Spread the loveदेवघर: विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर देवघर सदर अस्पताल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इस बीमारी के प्रति…


Spread the love

Bahragora: परिवार नियोजन पखवारा के तहत जागरूकता का प्रयास, गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के छोटाताड़ुआ आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय सीएचओ (समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) और…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *